Home » Cds syllabus (सीडीएस सिलेबस )
cds syllabus

Cds syllabus (सीडीएस सिलेबस )

Cds syllabus : ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन के जरिए स्टूडेंट्स इंडियन डिफेंस सर्विस से जुड़ सकते हैं। यूपीएससी द्वारा यह एग्जाम साल में दो बार आयोजित करवाया जाता है।

एग्जाम एंड एलिजिबिलिटी

इस एग्जाम के लिए कोई भी स्नातक कैंडिडेट अप्लाई कर सकता है।नेवल एकेडमी के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और एयर फोर्स अकैडमी के लिए ग्रेजुएशन के साथ-साथ सीनियर सेकेंडरी में मैथ और फिजिक्स सब्जेक्ट होना जरूरी है।

कैंडिडेट की एज इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए 18 से 23 साल और नेवल एकेडमी के लिए 18 से 21 साल और एयरफोर्स एकेडमी के लिए 18 से 22 साल होनी चाहिए।

सीडीएस (Cds syllabus) के एग्जाम में रिजनिंग पावर डिसीजन मेकिंग क्वालिटी प्रजेंट ऑफ माइंड आदि की जांच की जाती है। बेसिक परीक्षा पास करने के बाद एसएसबी का इंटरव्यू फेस करना होता है। इंटरव्यू में भी प्रजेंट ऑफ माइंड की ही टेस्टिंग होती है। आगे के प्रोसेस के बाद ही फाइनली कैंडिडेट को डिफेंस सर्विस के लिए सिलेक्ट किया जाता।

टीजीसी इंजीनियर

 बीई या बीटेक की डिग्री हासिल कर चुके 20 से 27 साल की उम्र के युवा अपनी टेक्निकल स्किल्स के बल पर देश सेवा करने के लिए आर्मी के टेक्निकल ग्रेजुएट कमीशन (टीजीसी) के द्वारा इंडियन आर्मी से जुड़ सकते हैं। इसके लिए वर्ष में दो बार अक्टूबर-नवंबर और अप्रैल-मई में नोटिफिकेशन आता है। सिलेक्शन के बाद इंडियन मिलिट्री एकेडमी में 1 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है और फिर आर्मी में स्थाई नियुक्ति मिलती हैं।

शॉर्ट सर्विस (टेक्निकल) स्कीम

इंजीनियरिंग के किसी भी ब्रांच में डिग्री हासिल करने वाले युवा शॉर्ट सर्विस (टेक्निकल ) के माध्यम से आर्मी से जुड़ सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया नवंबर से जनवरी और मई से जुलाई के बीच होती हैं । सलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट स्कोर ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (ओटीए ) चेन्नई में 49 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाती है।

यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम

जा रही है इंजीनियरिंग फ्री फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के जरिए इंडियन आर्मी में आवेदन कर सकते हैं।यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के तहत आर्मी में शामिल होने के लिए कम से कम 19 और अधिक से अधिक 25 वर्ष उम्र होनी चाहिए। यु एस में चयनित युवाओं को आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण दिया जाता है।

टीजीसी (TGC) एजुकेशन (एईसी)

शिक्षा में रुचि रखने वाले युवा आर्मी में टीजीसी एजुकेशन सेक्शन चुन सकते हैं। इसमें एसएसबी के जरिए प्रवेश मिलता है।फर्स्ट या सेकंड डिवीजन में m.a. एमएससी कर चुका 23 से 27 साल की उम्र का कोई भी भारतीय युवा इसमें जा सकता है। इसमें एंट्री के लिए इंडियन आर्मी की तरफ से जून और जुलाई तथा दिसंबर और जनवरी में आवेदन मांगे जाते हैं।

जेएसजी (JSG) के तहत एंट्री

अगर आप लो स्नातक हैं और इंडियन आर्मी से जुड़ने की चाहत रखते हैं, तो जेएसजी मेन आपके लिए सबसे उपयुक्त हो सकता है। इसके लिए 55 फ़ीसदी अंकों के साथ एलएलबी या allmp3 र होना जरूरी है। 21 से 27 वर्ष के भारतीय युवा इसके लिए एलिजिबल होते हैं।इसमें नियुक्ति के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस वर्ष में दो बार दिसंबर जनवरी और अप्रैल मई में होता है और सलेक्शन के बाद ओटीए चेन्नई में 49 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाती है।